सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो पर मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान , कहा- उन्हें फिजियोथेरेपी की जरूरत है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो पर मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान , कहा- उन्हें फिजियोथेरेपी की जरूरत है

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप नेता सत्येंद्र जैन के मसाज मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप नेता सत्येंद्र जैन के मसाज मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बात-चीत में कहा की सत्येंद्र जैन पिछले 6 महीने से जेल में हैं। इस दौरान वह जेल में गिर गए थे जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी और उनकी सर्जरी हुई थी। मनीष सिसोदिया ने अस्पताल के कुछ कागजात दिखाए और दावा किया कि डॉक्टरों ने सत्येंद्र जैन को लिखा है कि उन्हें फिजियोथेरेपी की जरूरत है, जिसके चलते वह मसाज करवा रहे हैं। 
भाजपा ओछी राजनीति कर रही है- AAP
मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर हमला जरते हुए कहा की, भाजपा ओछे हथकंडे अपना रही है क्योंकि वह गुजरात विधानसभा और दिल्ली एमसीडी चुनाव हारने वाली है। किसी भी बीमार व्यक्ति को ऐसी जरूरत हो सकती है और भाजपा इस तरह के वीडियो जारी कर इसका मजाक उड़ा रही है। भाजपा ओछी राजनीति कर रही है, नीचता पर उतर आई है।
सतेंद्र जैन की वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि, जेल में आप के मंत्री के लिए बेड पर आराम से लेटे हुए हैं। एक शख्स उन्हें मसाज दे रहा है। सीसीटीवी वीडियो से साफ हो गया है कि एक आम कैदी से कहीं ज्यादा सुविधाएं आप के मंत्री सत्येंद्र जैन को दी जा रही है। 
आम आदमी पार्टी नहीं है, ये बदनाम पार्टी-BJP
आपको बता दें, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो पर बीजेपी ने भी कड़ा वार किया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, ये आम आदमी पार्टी नहीं है, ये बदनाम पार्टी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।