महिला पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर मनीष सिसोदिया ने BJP और केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'ऐसा लगता मानो ये Pakistan से आई हैं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर मनीष सिसोदिया ने BJP और केंद्र पर साधा निशाना, कहा- ‘ऐसा लगता मानो ये Pakistan से आई हैं’

दिल्ली के पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया ने शनिवार को एक नोट में कहा कि जंतर मंतर पर पहलवानों

दिल्ली के पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया ने शनिवार को एक नोट में कहा कि जंतर मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी  और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘चुप्पी’ से वह हैरान हैं। 
आम आदमी पार्टी  सरकार की मंत्री आतिशी ने अपने ट्विटर हैंडल पर सिसोदिया का नोट साझा किया है। उसमें सिसोदिया ने प्रधानमंत्री से बीजेपी सांसद और भारतीय पहलवान संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पहलवानों के लिए इंसाफ सुनिश्चित करने की अपील की है। 
 बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग-पहलवान
मनीष सिसोदिया ने अपने पत्र में कहा ‘‘ जो बात मुझे बहुत हैरान करती है वह भाजपा , केंद्र सरकार और यहां तक स्वयं प्रधानमंत्री की गहरी चुप्पी है, मानो ये महिलाएं पाकिस्तान से हों.’’उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के दखल के बाद ही आखिरकार इस मामले में प्राथमिकियां दर्ज की गई।ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक एवं विनेश फोगाट समेत शीर्ष पहलवान एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों का कथित रूप से ‘यौन उत्पीड़न’ करने को लेकर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं। 
बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी
आगे उन्होंने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि कहीं इसलिए बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी क्योंकि उनका संबंध सत्तारूढ़ दल से है। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि ‘‘यदि आप चाहें तो आप अपने विरोधियों को भले ही जेल में भेजते रहें, उनका उत्पीड़न करें, उन्हें फांसी पर चढ़ा दें, लेकिन मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कम से कम इन बेटियों को न्याय दिलाएं जिन्होंने भारत का मस्तक ऊंचा उठाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।