मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली के गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली के गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को गैर सहायता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों के माता-पिता को आश्वस्त

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को गैर सहायता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों के माता-पिता को आश्वस्त किया कि ऐसे विद्यालयों को बंद नहीं किया जाएगा। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले 700 गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की पहचान की थी।
1571408031 ms
इसके बाद ही शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने छात्रों के माता-पिता को आश्वस्त किया है। इन स्कूलों के प्रतिनिधियों से आज सुबह मुलाकात के बाद सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘ मैंने गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है। दिल्ली नगर निगम को किसी भी स्कूल को बंद करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 
1571408079 ms1200
दिल्ली सरकार स्कूल खोलने में यकीन करती है, बंद करने में नहीं।’’ एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों को कहना चाहता हूं कि आप निश्चिन्त होकर अपने बच्चों को पढ़ाएं। ये तमाम स्कूल भाजपा शासित नगर निगम के दायरे में आते हैं। 
सरकार नगर निगम को किसी भी स्कूल को बंद नहीं करने देगी।’’ दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल प्रबंधन एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में करीब तीन हजार गैर मान्यता प्राप्त स्कूल हैं, जिनमें हर साल करीब 10 लाख छात्रों का दाखिला होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।