चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर पहुंचे मनीष सिसोदिया, भगवान शिव को बताया प्रेम का प्रतीक Manish Sisodia Reached Gauri Shankar Temple In Chandni Chowk, Described Lord Shiva As A Symbol Of Love
Girl in a jacket

चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर पहुंचे मनीष सिसोदिया, भगवान शिव को बताया प्रेम का प्रतीक

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने श्रावण माह के सोमवार के पावन मौके पर चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि उनके मन में किसी के प्रति कोई द्वेष नहीं है। कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मामले में उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद बीते शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आए सिसोदिया भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए सोमवार सुबह गौरी शंकर मंदिर पहुंचे।

  • मनीष सिसोदिया ने चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना की
  • मनीष सिसोदिया ने कहा उनके मन में किसी के प्रति कोई द्वेष नहीं है
  • मनीष सिसोदिया ने कहा, भगवान शिव प्रेम का प्रतीक हैं

विधानसभा चुनावों की तैयारियां की शुरू



मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘भगवान शिव प्रेम का प्रतीक हैं। जिनके हृदय में भगवान शिव का वास है, उनके हृदय में दूसरों के प्रति द्वेष भाव नहीं हो सकता। मैंने आशीर्वाद मांगा कि मुझे भी कण-कण में भगवान शिव ही दिखाई देते रहें।’’ ‘आप’ के प्रमुख नेता सिसोदिया ने जेल से बाहर आते ही अगले साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वह दिल्ली के राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए सोमवार को पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे। सिसोदिया राष्ट्रीय राजधानी के लोगों से मिलने के लिए 14 अगस्त को पदयात्रा भी करेंगे।

सिसोदिया ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग



इससे पहले मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपने आवास पर वरिष्ठ आप नेताओं के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, मंत्री आतिशी, शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शुक्रवार को 17 महीने बाद जेल से रिहा हो गए थे। दरअसल, वरिष्ठ आप नेता मनीष सिसोदिया आगामी 14 अगस्त से दिल्ली में पदयात्रा शुरू की शुरुआत करेंगे। पदयात्रा के दौरान सिसोदिया दिल्ली के लोगों से मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक, मनीष सिसोदिया कल यानी सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ एक बैठक करने वाले हैं। वहीं मंगलवार को वह दिल्ली के सभी आम आदमी पार्टी के पार्षदों के साथ मीटिंग करेंगे। इन दोनों बैठकों में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव पर चर्चा की जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।