मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, नया खाता खुलवाकर निकाल सकेंगे सैलेरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, नया खाता खुलवाकर निकाल सकेंगे सैलेरी

राजधानी के सबसे चर्चित मामले में सीबीआई ने करीबन 15 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें सबसे पहला

राजधानी के सबसे चर्चित मामले में सीबीआई ने करीबन 15 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें सबसे पहला नाम दिल्ली के पूर्व शिक्षा और गृह मंत्री मनीष सिसोदिया का था।  मनीष सिसोदिया को कथित रूप से  शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था।  जिसमें मनीष सिसोदिया को धारा 120-B के तहत 477-A धोखाधड़ी करने का इरादा और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के तहत ही  गिरफ्तार किया गया था।  जहां मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से जुड़ा पूरा मामला नई आबकारी नीति से ही जुड़ा हुआ था।  जिसमें शराब लाइसेंस को बांटने की धांधली में मनीष सिसोदिया पर आरोप लगे थे। लेकिन अब मनीष सिसोदिया को अब सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।  
मनीष सिसोदिया निकाल सकते हैं बैंक से अपनी सैलेरी 
सीबीआई से पूछताछ के दौरान मनीष सिसोदिया के पास से कई पुख्ते सबूत मिले थे।  जिसमें कुछ दस्तावेजों के साथ-साथ कई डिजिटल एविडेंस भी थे, जिसका सिसोदिया के पास से कोई भी जवाब नहीं मिला।  वहीँ सीबीआई ने मनीष सिसोदिया पर सबूतों को नष्ट करने का भी आरोप लगाया था।  जिसके बाद से ही मनीष सिसोदिया की मुश्किल बढ़ती ही गयी और उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत मिली है जहां अब मनीष सिसोदिया नया खाता खुलवाकर अपने साल्लेर्य को निकाल सकते हैं।  
क्यों खुलवाने चाहते हैं मनीष सिसोदिया नया बैंक अकाउंट ?
ईडी ने मनीष सिसोदिया से उनके नए बैंक अकाउंट के डिटेल्स भी मांगे हैं।   अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की मनीष सिसोदिया को पैसों की ज़रूरत क्यों हैं तो बता दें की कोर्ट में कहा की उनका पुराना  बैंक अकाउंट ईडी ने सीज़ कर रखा था।  जिसकी वजह से मनीष सिसोदिया और उनके परिवार वालों को इलाज और घरेलुन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।  और इसी बात का हवाला देते हुए  सिसोदिया ने नए बैंक अकाउंट खुलवाने की इजाज़त मांगी।  जहां कोर्ट ने सिसोदिया को नए बैंक खुलवाने के लिए दस्तखत करने की मंजूरी दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।