बेंगलुरु : ठप हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) के दो हेलिकॉप्टर बुधवार को 8.5 करोड़ रुपये में नीलाम हो गए। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी। अब किंगफिशर एयरलाइंस बंद हो चुकी है। बैंकों ने भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या से अपने बकाया कर्ज़ की वसूली के लिए एयरबस हेलिकॉप्टरों को नीलामी के लिए पेश किया था।
एक अधिकारी ने बताया कि दोनों हेलिकॉप्टर 8.5 करोड़ रुपए में नीलाम किए गए। दोनों हेलिकॉप्टरों के लिए आरक्षित मूल्य 3.5 करोड़ रुपए रखा गया था। ई-नीलामी का आयोजन बेंगलुरु में किया गया।
नयी दिल्ली स्थित चौधरी एविएशन फैसिलिटजी के एक प्रतिनिधि ने दावा किया कि उनकी कंपनी इस नीलामी में सफल हुई है। कंपनी दो हेलिकॉप्टरों के लिए 8.57 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी।