बढ़ सकती है मलैया की मुश्किलें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बढ़ सकती है मलैया की मुश्किलें

मंत्री की ओर से उपहार सामग्री हितग्राहियों तक पहुंचाई गई थी। उपहार सामग्री जिस बैग में रखी है,

भोपाल : मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया के फोटो लगे उपहार बैग सरकारी गाड़ी से बांटने के मामले ने तूल पकड़ा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक अधिकारी और गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ऐसे में अब वित्त मंत्री मलैया की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

खबर है कि आचार संहिता उल्लंघन मामले में उन पर भी केस दर्ज किया जा सकता है। इस मामले में कांग्रेस ने भी निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। वहीं अनविभागीय अधिकारी, राजस्व के प्रतिवेदन पर जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी जे. विजय कुमार ने आजीविका मिशन के प्रबंधक अनिल शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

दरअसल, प्रदेश में इस दमोह विधान सभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन का ये पहला मामला है। दो दिन पहले जिला आजीविका मिशन दमोह के अधिकारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा मंत्री की ओर से उपहार सामग्री हितग्राहियों तक पहुंचाई गई थी। उपहार सामग्री जिस बैग में रखी है, उस पर जयंत मलैया के फोटो छपे हुए थे।

अन्य वाहनों से भी सामग्री वितरित की जा रही थी। इस मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि यह कृत्य आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं कांग्रेस की शिकायत को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। इस प्रकरण में एक अधिकारी सहित एक ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने भी पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है, इसमें मलैया की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही चुनाव आयोग द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।