विद्यार्थियों के लिए डिग्रियां हासिल करने के लिए सामाजिक सेवा को अनिवार्य बनाया जाए : वेंकैया नायडू  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विद्यार्थियों के लिए डिग्रियां हासिल करने के लिए सामाजिक सेवा को अनिवार्य बनाया जाए : वेंकैया नायडू 

NULL

बेंगलुरु : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को सुझाव दिया कि शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों के लिए डिग्रियां हासिल करने से पहले सशस्त्र बलों में सेवा या स्वयं सेवी संगठनों जैसे एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स में सामाजिक सेवा को अनिवार्य बनाएं। उन्होंने कहा कि सामाजिक सेवा में हिस्सा लेने या ऐसी सेवाओं से जुड़ने से उनमें अपनापन, राष्ट्रवाद और सामाजिक जागरुगकता की भावना पैदा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने सुझाव दिया कि शिक्षण संस्थान विद्यालयों में नैतिक शिक्षा की कक्षाएं शामिल करें।

पूर्व विधायक और स्काउट एंड गाइड के पूर्व राष्ट्रीय आयुक्त वी पी दीनदयालु नायडू के जन्मशती समारोह के समापन कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने विद्यार्थियों से दूरदर्शी नेता से प्रेरणा लेने की अपील की। दीनदयालु नायडू स्वतंत्रता सेनानी थे जो बेंगलुरु के पूर्व महापौर और विधायक रहे और बाद में भारत स्काउट एंड गाइड के राष्ट्रीय आयुक्त बने। वह 1992 से 1995 तक इस पद पर रहे। अनुशासित और आत्मनिर्भर युवाओं की फौज तैयार करने में स्काउट एंड गाइड्स की भूमिका की उसकी सराहना करते हुए नायडू ने कहा, ‘‘समाज के लिए जीना और देखभाल करना भारतीय दर्शन का मूलतत्व है।’’

उन्होंने कहा कि स्काउट आंदोलन ऐसी आदतें विकसित करता है। इसलिए मैं विभिन्न सरकारों को सुझाव देना चाहता हूं कि भारत स्काउट आंदोलन या एनसीसी की वायुसेना, नौसेना शाखा या एनएसएस, में से किसी में भी सेवा एक व्यक्ति के डिग्री हासिल करने के लिए अनिवार्य बनाई जाना चाहिए। उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आपको एक अनुशासित समाज चाहिए, आपको समाज में सामाजिक जागरुकता चाहिए। आपको ऐसे लोगों की जरुरत है जो जाति, वंश, लिंग और धर्म से ऊपर उठकर सोचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।