दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिपरिषद में बड़ा फेरबदल किया है। आतिशी को वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने ही वित्त वर्ष के लिए बजट भी पेश किया था, लेकिन अब वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी भी आतिशी को दे दी गई है।
अब आतिशी के पास कितने विभाग है जानिए
कैबिनेट में फेरबदल से जुड़ी फाइल एलजी विनय सक्सेना को भेजी गई थी, जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया है। आतिशी के पास अब कुल मिलाकर 11 विभाग हो गए हैं। उनके पास महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, शिक्षा, कला संस्कृति एंव भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, एवं जन संपर्क जैसे विभाग पहले से थे।
इससे पहले सिसोदिया के पास थे सबसे ज्यादा विभाग
सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भ्रष्टाचार के मामलों में अभी जेल में बंद हैं। सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के कुल 33 विभागों में से 18 विभाग थे, बाद में दोनों ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था जिसके बाद आतिशी और सौरभ भारद्वाज को केजरीवाल कैबिनेट में जगह मिली थी।