महाठग सुकेश ने दिल्ली के LG को लिखी तीसरी चिट्ठी, सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल से बताया जान को खतरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाठग सुकेश ने दिल्ली के LG को लिखी तीसरी चिट्ठी, सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल से बताया जान को खतरा

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने तीसरी चिठ्ठी लिखी है। इस पत्र में भी

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने तीसरी चिठ्ठी लिखी है। इस पत्र में भी सुकेश ने बड़ा खुलासा करते हुए अपनी जान को खतरा बताया है। सुकेश ने दावा किया कि उसकी जान को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और जेल डीजी संदीप गोयल से खतरा है। सुकेश के इस पत्र से हड़कंप मच गया है। सुकेश ने इससे पहले भी दो चिठ्ठी एलजी को बीते महीने लिखी थी, जिसमें उसने  अपने और आप के बीच हुए पैसे के कथित लेन-देन की जानकारी दी थी। 
सुकेश ने एलजी को लिखा पत्र 
बता दें, महाठग सुकेश ने सत्येंद्र जैन से लेकर संदीप गोयल पर कई आरोप लगाए है। इसके साथ ही सीबीआई जांच की मांग की है। गौरतलब है कि पिछली बार जब सुकेश ने चिट्ठी लिखी थी तो उसने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी आरोप लगाते हुए पूछा था कि, ‘ मैं अगर सबसे बड़ा ठग हूं तो फिर आपने मुझसे 50 करोड़ रुपए क्यों लिए थे? आपने मुझे और कारोबारियों को पार्टी के साथ जोड़कर 500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए क्यों कहा था? मुझे बड़ा पद कर्नाटक में क्यों देने वाले थे?
वही, सुकेश ने आरोपों के बाद बीजेपी ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोला था। संबित पात्रा ने कहा था कि ‘‘खबरों से मालूम पड़ा है कि ठग के घर में ठगी हो गई है। और ठग का नाम है सुकेश चंद्रशेखर। और ठग के घर में ठगी करने वाले का नाम आम आदमी पार्टी और सत्येंद्र जैन है।’’उन्होंने आरोप लगाया कि आप ने चंद्रशेखर से पैसों की उगाही की है और यह दर्शाता है कि भारतीय राजनीति का चेहरा बदलने का दावा कर राजनीति में आने वाली आप पूरी तरह से भ्रष्ट है। पात्रा ने कहा, ‘‘केजरीवाल और उनकी पार्टी के लोग सिर्फ ‘भ्रष्टासन’ नाम का एक ही आसन जानते हैं और कोई आसन इन्हें नहीं आता है। जब से सत्ता में आए हैं, तब से एक-एक करके खुलासा हो रहा है।
लोगों का ध्यान भटकाने की भाजपा की कोशिश
चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि जैन ने उससे 2019 में जेल में उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10 करोड़ रुपये की ‘‘उगाही’’ की थी। चंद्रशेखर दिल्ली के मंडोली जेल में बंद है। उसने यह पत्र सात अक्टूबर को लिखा था। उसके वकील अशोक के सिंह ने आठ अक्टूबर को यह पत्र उपराज्यपाल को दिया। भाजपा के इन आरोपों को खारिज करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे से लोगों का ध्यान भटकाने की भाजपा की कोशिश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।