सोनीपत में पहलवानों खाप पंचायत चल रही है। इस महापंचायत में साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, साक्षी के पति सत्यव्रत कादियान और विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी मौजूद हैं। इस महापंचायत में पहलवान बजरंग पूनिया ने घोषणा की है कि 15 जून तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 16 और 17 जून को दोबारा से कॉल करके जगह तय की जाएगी और उसके बाद आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
मुद्दा सुलझने पर खेलेंगे एशियम गेम्स
वहीं इस महापंचायत में भाग लेने पहुंचीं साक्षी मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम एशियन गेम्स तभी खेलेंगे जब ये सारा मुद्दा सुलझेगा। हम हर रोज जिस मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं उसको आप नहीं समझ सकते।
बिरादरी के चौधरियों के साथ सलाह-मशवरा
इससे पहले बजरंग पूनिया ने मीडिया से कहा कि खाप पंचायतों के साथ हमारी बैठक है। इसमें सरकार के साथ हुई वार्ता की जानकारी खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों को दी जाएगी। खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों और बिरादरी के चौधरियों के साथ सलाह-मशवरा करने के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचा जा सकेगा।