पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने राजधानी पटना एवं राज्य के अन्य शहरों में डेंगु के बढ़ते प्रकोप पर शहरी चिन्ता व्यक्त की हैै। उन्होंने कहा कि राजधानी पटना में कचरा उठाने एवं उसे हटाने में नगर निगम पूरी तरह असफल रहा हैं। नियमित रूप से कचरा नहीं हटने के कारण पटना में मच्छरों की बाढ आ गई हैं।
तथा गंदगी के कारण ही डेंगु मच्छर भी वार्डो एवं मुहल्लों में फैल रहा हैं। उन्होंने कहा कि पटना की मेुख्य सडक़ों पर भी कूड़े-कचरे का अम्बार लग रहा हैं। पाटलिपुत्र कालोनी, सांसद, विधायक कालोनी कोटिल्य नगर कंकड़बाग ,पटना सिटी एवं अन्य मुहल्लों के लोग मचछर एवं डेंगु के आतंक से रात भर सो नही पातेे हैं।