उपराज्यपाल ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए बनाई कमेटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उपराज्यपाल ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए बनाई कमेटी

NULL

नई दिल्ली : जहां आज दिल्ली में बारिश हुई और मौसम के तापमान में गिरावट आई हैं वही दिल्ली में समस्याएं और खड़ी हो जाती हैं दिल्ली की सड़कों और नालों में पानी इकट्ठा जाता हैं जो  बीमारियों को जन्म देता हैं ।

rain 1दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मानसून को देखते हुए शहरों में नालों से गाद निकालने के काम पर और खुले मेनहोल पर नजर रखने के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है ताकि दिल्ली वासियों को इस मानसून के मौसम में जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

ndmc

कमेटी में लोक निर्माण विभाग, तीनों नगर निगम, दिल्ली छावनी, DMRC और NDMC समेत कई एजेंसियां शामिल हैं। कमेटी की अध्यक्षता लोक निर्माण विभाग के सचिव करेंगे।

DMRC
एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कहा कि कमेटी ने शहर में सभी बड़े नालों से 15 जून तक गाद निकालने की योजना तैयार की है। जिससे नालों से गाद निकलने का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो ।

rain1
इन नालों की गाद की वजह से हर मानसून में शहर में जलभराव की समस्या हो जाती है। उन्होंने कहा कि कमेटी विभिन्न एजेंसियों के साथ तालमेल के साथ काम करेगी ताकि एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालने की नौबत नहीं आए।

waterlogging problemअधिकारी ने बताया कि  समिति ने सभी संबंधित एजेंसियों से नालों और सड़कों से 26 मई तक गाद निकालने की योजना बनाने को और यह जानकारी देने को कहा है कि कितने नालों की सफाई की जा चुकी है” PWD दिल्ली की 1260 किलोमीटर सड़कों की जिम्मेदारी संभालती है और बाकी सड़कें तीनों नगर निगमों के अधिकार क्षेत्र में आती हैं।

waterlogging problem1भारतीय मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सामान्य मानसून की तारीख 29 जून है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।