नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार को धुआंधार प्रचार चलाया। सुबह से ही उनका काफिला जनसंपर्क पदयात्रा के निकल पड़ा, जो देर शाम तक चला। इस दौरान उन्होंने लोगों से मेल-मुलाकातें कर 12 मई को कांग्रेस के लिए वोटिंग की अपील की। शुक्रवार को उन्होंने दरियागंज, कांति नगर, गीता कॉलोनी, ओखला, मदनपुर खादर आदि में जनसंपर्क पदयात्रा के जरिये लोगों से जमकर संपर्क साधा। उन्होंने फेसबुक पर लोगों के द्वारा दिए गए प्यार, विश्वास और समर्थन के लिए आभार प्रकट किया।
जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान लोगों से कांग्रेस का समर्थन करने की वजह भी उन्होंने लोगों को बताई। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के विकास के दावों की पोल खुल गई है। ऐसे में प्रधानमंत्री एवं भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों में लोगों से आंख तक नहीं मिला रहे हैं और अपनी तथा अपनी सरकार की नाकामियां छुपाने के लिए आरोपों-प्रत्यारोपों से भी आगे बढ़कर अनर्गल बातें करने लगे हैं। जनहित से जुड़े मुद्दे आज उनके लिए गौण हो गए हैं।
इसके बावजूद लोगों को झूठे प्रलोभनों एवं शब्दजाल में फांसकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान अरविंदर सिंह लवली ने लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि सांसद निर्वाचित होने के बाद उनकी कुछ अहम प्राथमिकताएं होंगी, क्योंकि उन्होंने इसके लिए एक रोड मैप बना रखा है। खुद को स्थानीय प्रत्याशी एवं पूर्वी दिल्ली का मूल वाशिंदा बताते हुए लवली ने कहा कि यहां का मूल नागरिक होने के कारण मुझे यहां की समस्याएं भी मालूम हैं।