Delhi के निजी स्कूलों में 2.5 लाख EWS छात्रों के लिए लॉटरी से प्रवेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi के निजी स्कूलों में 2.5 लाख EWS छात्रों के लिए लॉटरी से प्रवेश

25 प्रतिशत सीटों पर दाखिला देने के लिए ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई

दिल्ली के निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) के छात्रों को 25 प्रतिशत सीटों पर दाखिला देने के लिए बुधवार को ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। शिक्षा निदेशालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यह ड्रॉ निकाला गया। नर्सरी के लिए दिल्ली के कुल 1,299 निजी स्कूलों की 24,933 सीटों के लिए एक लाख 854 छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए थे। इसी प्रकार ‘केजी’ कक्षाओं के लिए 622 स्कूलों की 4,682 सीटों के लिए 40,488 आवेदन प्राप्त हुए थे। कक्षा एक के लिए 1,213 स्कूलों की 14,430 सीटों के लिए 62,597 आवेदन प्राप्त हुए थे।

Delhi की शिक्षा में सुधार के लिए CM रेखा गुप्ता की नई पहल, शिक्षाविदों से चर्चा

इन सभी का बुधवार को सफलतापूर्वक ड्रॉ निकाला गया। इसके बाद सारे डेटा को फ्रीज कर दिया गया। इसके लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई थी, जिसने सार्वजनिक रूप से सीडी बना कर, सीडी को साइन करके सील कर डायरेक्टर ऑफिस में जमा करा दिया।

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि दिल्ली में पहली बार लॉटरी की यह प्रक्रिया हजारों अभिभावकों और मीडिया की मौजूदगी में पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई है। तीन कैटेगरी नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के लिए ड्रॉ निकाला गया है।

शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, भावेश नामक एक छोटे बच्चे ने केजी और पहली क्लास के लिए ‘ड्रॉ ऑफ लॉट्स’ के लिए स्टैंडअलोन कंप्यूटर के बटन को दबा कर ड्रॉ की शुरुआत की। शामनाथ मार्ग के निवासी भावेश की मां घरेलू सहायिका है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहले दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती जाती थी। लोग ड्रॉ में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते थे, जिसको लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बहुत चिंतित थीं। हमने प्रयास किया है कि इसको बहुत ही पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए। ड्रॉ में पारदर्शिता के लिए अभिभावकों, बच्चों और मीडिया को भी बुलाया गया था।

उन्होंने कहा कि इस बार की दाखिला प्रक्रिया के लिए ईडब्लूएस कोटे के लिए वार्षिक आय की लिमिट ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें शामिल हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।