TDP और YSR कांग्रेस के हंगामे के कारण लोकसभा स्थगित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TDP और YSR कांग्रेस के हंगामे के कारण लोकसभा स्थगित

NULL

लोकसभा में आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने सहित राज्य की विभिन्न मांगों को लेकर तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और वाईएसआर कांग्रेस के हंगामे के कारण आज प्रश्नकाल नहीं चल पाया। पूर्वाह्न 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की और अन्नाद्रमुक के सांसद आर. गोपालकृष्णन के सवाल पर महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने जवाब देना शुरू किया।

इस बीच तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों ने हाथों में पोस्टर लेकर सदन में प्रवेश किया और आसन के इर्द गिर्द आकर नारेबाजी शुरू कर दी। तभी पीछे की सीट पर तेदेपा के सदस्य एन शिवप्रसाद ने अपने सिर पर नकली बाल लगाये और आसन की ओर बढ़े। उनके चेहरे पर भी टीका एवं पाउडर लगा था। अध्यक्ष ने दोनों पार्टियों के सांसदों को बार-बार अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया लेकिन उन्होंने नारेबाजी और तेज कर दी। इस पर श्रीमती महाजन ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।