लोजपा नेता को तेज रफ्तार कार ने रौंदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोजपा नेता को तेज रफ्तार कार ने रौंदा

दिल्ली के अतिसुरक्षित लुटियन जोन के रायसीना रोड पर एक काले रंग की क्रेटा कार ने स्कूटी सवार

नई दिल्ली : दिल्ली के अतिसुरक्षित लुटियन जोन के रायसीना रोड पर एक काले रंग की क्रेटा कार ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान धीरज (35) के रूप में हुई है। शुरू में मृतक के परिजनों ने धीरज की हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। 
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टि से धीरज की मौत सड़क हादसे में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की जांच करेगी। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो जांच में जुटी संसद मार्ग थाना पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है। जिससे साफ है पता चलता है कि यह एक सड़क हादसा था। पुलिस को क्रेटा कार की और भी फुटेज मिली हैं। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। 
पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक धीरज परिवार समेत जंतर मंतर के पास मौजूद फ्री चर्च में रहता था। बताया गया है कि वह एक लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश स्तर के भी नेता रहे थे। रविवार सुबह करीब पौने छह बजे स्कूटी से सैर के लिए इंडिया गेट की तरफ जाते वक्त उनकी सड़क हादसे में मौत हो गई। 
सूत्रों की माने तो उसका चर्च कमेटी से विवाद चल रहा था। सुबह जब परिजनों को धीरज की मौत का पता चला तो उन्होंने इसे हादसा नहीं बल्कि हत्या बताया। जिसके बाद उन्होंने चर्च और आरएमएल अस्पताल पर हंगामा भी किया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।