जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार को हुई हिंसा के लेकर आज फिर छात्रों और टीचर्स का मार्च शुरू हो गया है। ये मार्च कुलपति एम. जगदीश कुमार को हटाने और फीस बढोत्तरी के फैसले को वापस लेने के विरुद्ध में हो रहा। इस मार्च के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से छात्रों को परमिशन नहीं दी गयी है।
मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है. छात्रों को का मार्च मंडी हाउस से लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक निकाला जाएगा।
LIVE UPDATE :-
-जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा के विरोध में छात्र संघ प्रदर्शन कर प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने अंबेडकर भवन के पास से हिरासत में लिया. प्रदर्शनकारियों जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे थे।
-एचआरडी मंत्रालय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद जेएनयू की छात्र संघ अध्यक्ष आईशी घोष ने कहा कि जब तक VC नहीं हटा दिया जाता, तब तक कोई बात नहीं होगी। हम अभी तक जख्मी है। आईशी ने ऐलान किया कि हमलोग राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे हैं, यदि मंत्रालय बात करना चाहता है, तो कैंपस में आ सकते हैं और हमारे हॉस्टल्स को देख सकते हैं।
-एचआरडी मंत्रालय और जेएनयू के छात्र प्रतिनिधिमंडल के बीच चल रही बैठक खत्म हो गई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि एचआरडी मंत्रालय और जेएनयू के छात्र प्रतिनिधिमंडल के बीच विवाद सुलझ गया है या नहीं? जेएनयू के 8 छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल एचआरडी मंत्रालय मुलाकात करने पहुंचाया था। इसमें जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष भी शामिल थीं।
-जेएनयू छात्रों की ओर से मार्च निकाला जा रहा है, उनमें से कुल 8 छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल HRD मंत्रालय में मुलाकात करने के लिए गया है। इसमें JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष समेत अन्य छात्र शामिल हैं।
-जेएनयू छात्रों और शिक्षकों के मार्च में विपक्षी पार्टियों के कई वरिष्ठ नेता भी पहुंचे हैं। आरजेडी से सांसद मनोज झा पहुंचे।
-JNU छात्रों को बस में बैठाकर मंडी हाउस तक ले जाया जा रहा है। अभी कुल 10 बसों में छात्रों को ले जाया जा रहा है, जबकि कुछ छात्र अभी भी पैदल मार्च करने पर अड़े हैं।
-दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी को चेतावनी दी है कि मंडी हाउस के पास धारा 144 लगी हुई है। छात्रों की ओर से लगातार नारेबाजी हो रही है, गाने गाए जा रहे हैं। लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, डी राजा, बृंदा करात, प्रकाश करात के अलावा शरद यादव कई नेता भी छात्रों के प्रदर्शन में पहुंच गए हैं।
-मंडी हाउस पर काफी संख्या में छात्र और शिक्षक इकट्ठे हो गए हैं। ये मार्च अब यहां से रवाना होगा और एचआरडी मंत्रालय तक जाएगा। मार्च के दौरान छात्र लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।
-जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति एम. जगदीश कुमार ने कहा कि पांच जनवरी को परिसर में हुए हमले में सुरक्षा चूक की जांच और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुझाव हासिल करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। कुमार ने कहा कि अगर सुरक्षा में कोई चूक हुई है तो समिति उसकी जांच करेगी।
-जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा के विरोध में कैंपस के छात्र और जेएनयू शिक्षक संघ आज मार्च निकाल रहे हैं। ये मार्च दिल्ली के मंडी हाउस से एचआरडी मंत्रालय तक जाएगा।
-दिल्ली पुलिस ने मार्च निकालने वाले छात्रों से की अपील कहा वह बस में बैठकर मंडी हाउस तक चलें परंतु मार्च ना निकालें।
-दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जेएनयू कैंपस पहुंची है। यहां पर एडमिन ब्लॉक में क्राइम ब्रांच ने अपना कैंप बनाया हुआ है।