शराब घोटाला : BJP का आरोप, नई आबकारी नीति के कारण दिल्ली के खजाने को लगभग 2,300 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शराब घोटाला : BJP का आरोप, नई आबकारी नीति के कारण दिल्ली के खजाने को लगभग 2,300 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

दिल्ली में काफी समय से शराब घोटाले को लेकर विवाद चल रहा है। लगातार भाजपा(BJP)आम आदमी पार्टी(आप) की

दिल्ली में काफी समय से शराब घोटाले को लेकर विवाद चल रहा है। लगातार भाजपा(BJP)आम आदमी पार्टी(आप) की सरकार को इस मामले में घेरती हुई नजर आती है। एक बार फिर से भाजपा ने शराब घोटाले को लेकर आरटीआई(RTI) का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति की वजह से दिल्ली सरकार के खजाने को हर रोज 8 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान झेलना पड़ा। 
सरकार को रोजाना झेलना पड़ रहा 8 करोड़ का नुकसान 
आपको बता दे कि भाजपा ने आरटीआई का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि इस नई आबकारी नीति की वजह से दिल्ली के खजाने को लगभग 2,300 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है और नुकसान की यह रकम और भी ज्यादा हो सकती है।भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली सरकार की नई शराब नीति को खराब नीति और आबकारी नीति को पापनीति बताते हुए कहा कि इस आरटीआई के माध्यम से एक बार फिर यह साबित हो गया है केजरीवाल सरकार ने किस तरह से नई आबकारी नीति लाकर घोटाला किया, बड़े-बड़े कमीशन खाए गए औए यही वजह है कि जो लोग इसमें लिप्त पाए गए हैं उन्हें अदालत से भी कोई राहत नहीं मिल रही है। 
BJP लगातार पूछ रही है केजरीवाल सरकार से सवाल 
आरटीआई का हवाला देते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा लगातार शराब घोटाले को लेकर केजरीवाल सरकार से 10 सवाल पूछ रही है लेकिन इनके पास किसी भी सवाल का कोई स्पष्ट जवाब नहीं है और इससे ही यह साफ हो जाता है कि घोटाला हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि घोटाले के इसी पैसे से आप ने पंजाब और गोवा में विधान सभा चुनाव लड़ा था। यहां तक कि अन्ना हजारे भी दिल्ली सरकार की नई शराब नीति पर सवाल उठा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।