Liquor Policy Scam: प्रवर्तन निदेशालय ने शराब नीति घोटाले मामले में देशभर के करीब 40 ठिकानों पर छापे मारे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Liquor Policy scam: प्रवर्तन निदेशालय ने शराब नीति घोटाले मामले में देशभर के करीब 40 ठिकानों पर छापे मारे

दिल्ली सरकार द्वारा पूर्व में लायी गई शराब नीति के सिलसिले में प्रवर्तन न्यायालय ने हैदराबाद में रॉबिन

दिल्ली सरकार द्वारा पूर्व में लायी गई शराब नीति के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने हैदराबाद में रॉबिन डिस्टिलरीज समेत  देशभर के करीब 40 ठिकानों पर छापे मारे। ED की एक टीम आज तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन से भी पूछताछ के लिए गई है। इस मामले में आप नीत दिल्ली सरकार लगातार विवादों से घिरी हुई है। हालांकि इस नीति को अब वापस ले लिया गया है। 
भाजपा ने AAP को घेरा 
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आरोप लगा रहीं है कि दिल्ली सरकार ने इसमें घोटाला किया है। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद  बता रहीं है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस मामले में मुख्य आरोपी है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाशी भी ली थी।भाजपा ने बृहस्पतिवार को एक कथित ‘स्टिंग’ ऑपरेशन वाले वीडियो को साझा करते हुए दावा किया कि आप सरकार ने कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए आबकारी नीति बनायी थी और कथित भ्रष्टाचार से मिली रकम का इस्तेमाल गोवा तथा पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान में किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।