नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज दावा किया कि देश के दूसरे राज्यों की भांति चुनाव के बाद कांग्रेस कर्नाटक से भी गायब हो जायेगी। उन्होंने प्रदेश की सिद्धरमैया सरकार पर किसान विरोधी और गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया । चुनाव आयोग ने कर्नाटक में 12 मई को मतदान कराये जाने के तारीख की आज घोषणा की । जावड़ेकर ने दावा किया कि बांटों और राज करो की कांग्रेस की नीति के कारण प्रदेश के लोग कांग्रेस को सत्ता से हटाने को उत्सुक हैं ।
केंद्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ भाजपा को जीत का पूरा विश्वास है। यह खेल बांटो और राज करो का है । वे (कांग्रेस) किसान और गरीब विरोधी हैं । लोग ऐसी नीतियों को पसंद नहीं करते हैं । देश के अन्य प्रदेशों की भांति ही कांग्रेस कर्नाटक से भी गायब हो जायेगी । ’’ उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रदेश सरकार राज्य में मठ की सम्पत्ति को अधिग्रहित करना चाहती है और यह हिन्दू विरोधी चरित्र को प्रदर्शित करता है । जावड़ेकर ने राहुल गांधी के धर्मस्थलों की यात्रा करने पर चुटकी लेते हुए कहा कि लोग समझते हैं कि कौन वास्तव में श्रद्धालु है और कौन चुनाव से प्रेरित होकर आ रहा है ।
अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे