दिल्ली में हुई भारी बारिश, छाया अंधेरा, वायु की गुणवत्ता में सुधार होने के आसार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में हुई भारी बारिश, छाया अंधेरा, वायु की गुणवत्ता में सुधार होने के आसार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह बादल छाये रहे तथा हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई, जिससे

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भारी बारिश हुई, जिसके बाद शहर के कई स्थानों पर जलजमाव और यातायात की समस्या पैदा हो गई और यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मौसम कार्यालय ने आकाश में बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया था। रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने असमय बारिश के लिए पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार ठहराया है।
दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा के इसके पड़ोसी लगभग सभी इलाकों तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पड़नेवाले कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया गया था। विभाग ने लोनी देहात, हिंडन वायु सेना अड्डा, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, सोहना, मानेसर और रेवाड़ी में मध्यम से बारिश का पूर्वानुमान जताया था।
वहीं पलवल, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा), देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, कांधला, बिजनौर और खतौली समेत अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया था। विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में पिछले 24 घंटों में तीन मिलीमीटर बारिश हुई और सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा में रविवार को गरज के साथ छींटे पड़ेंगे और भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। आज यहां सुबह साढ़े आठ बजे तक आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।