दिल्ली-NCR में हल्की बारिश से बढ़ी ठंड, वायु गुणवत्ता 'गंभीर' बनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली-NCR में हल्की बारिश से बढ़ी ठंड, वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ बनी

दिल्ली-NCR में हल्की बारिश से ठंड बढ़ी, AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में

दिल्ली में लगातार तापमान गिरता जा रहा है, जिससे ठंड बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की मोटी चादर छाई रही और दिल्ली में कड़ाके की ठंड और हल्की बारिश हुई। शहर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें लोग कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोधी रोड स्थित रैन बसेरों में शरण लेते हुए नजर आ रहे हैं।

AQI in Delhi

हल्की बारिश से बढ़ी ठंड

राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बारिश के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में दिल्ली और एनसीआर में अलर्ट जारी किया है। मंगलवार और बुधवार के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज बारिश होने से प्रदूषण में कमी आ सकती है।

16102023 raindelhinight23557946234707

दिल्ली का AQI खराब

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस सर्दी में उत्तर-पश्चिमी भारत में सामान्य से कम ठंड की संभावना जताई है। इस दौरान, शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सुबह 7 बजे 403 दर्ज किया गया।

कई इलाकों में AQI भी ‘गंभीर’ दर्ज

आनंद विहार में एक्यूआई 439, अशोक विहार में 456, बवाना में 473, CRRI मथुरा रोड में 406 और नरेला में 430 दर्ज किया गया। 0-50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर माना जाता है। इससे पहले 22 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में मापा गया AQI ‘बहुत खराब’ था, जिससे शहर की दृश्यता सीमित हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।