उपराज्यपाल बैजल को भाया खुद का 'युवा-प्रोजेक्ट' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उपराज्यपाल बैजल को भाया खुद का ‘युवा-प्रोजेक्ट’

युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से शुरू किया गया दिल्ली पुलिस का ‘युवा-प्रोजेक्ट’ उपराज्यपाल अनिल बैजल को

युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से शुरू किया गया दिल्ली पुलिस का ‘युवा-प्रोजेक्ट’ उपराज्यपाल अनिल बैजल को पसंद आ रहा है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत दिल्ली पुलिस अब तक कई युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार दिलाने में मददगार साबित हो चुकी है। 
‘युवा-प्रोजेक्ट’ के तहत लोधी कॉलोनी थाना इलाके में ‘इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन कोर्स’ में अब तक 130 युवाओं को दाखिला दिलाया जा चुका है, जबकि इन केंद्रों में अब तक प्रशिक्षण ले चुके करीब 9000 लड़के-लड़कियों में से 70 से 75 फीसदी युवक-युवतियां रोजगार हासिल कर चुके हैं। 
इस प्रोजेक्ट की शुरुआत अब से करीब दो साल पहले उपराज्यपाल बैजल द्वारा की गई थी। प्रोजेक्ट की निगरानी का जिम्मा दिल्ली पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ आईपीएस अमूल्य पटनायक ने ले रखा है। 
उपराज्यपाल ने बुधवार को 22वें युवा प्रोजेक्ट केंद्र की नींव रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘उम्मीद तो थी कि प्रयास सार्थक रहेगा। सफलता इस कदर ऊंचाइयों पर पहुंच जाएगी, ऐसा नहीं सोचा था। युवा-प्रोजेक्ट एक ‘फ्लैगशिप’ कार्यक्रम है, जोकि कुशल और सामाजिक रूप से सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक और उपलब्धि शामिल कराने में मील का पत्थर साबित हो रहा है।’ 
लोधी कॉलोनी थाना परिसर में 22वें युवा कौशल प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह में बैजल ने कहा, ‘युवा-प्रोजेक्ट उन युवाओं के लिए बेहद कारगर साबित हो रहा है, जिनके अपराध की ओर मुड़ने की प्रबल संभावनाएं बनी रहती हैं। अब तक इन केंद्रों की मदद से 85 लड़कियों और 45 लड़कों का जीवन संवारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।