विधायकों के शब्द-बाण के निशाने पर रहेंगे एलजी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विधायकों के शब्द-बाण के निशाने पर रहेंगे एलजी

NULL

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल पर जमकर शब्दों के बाण चलेंगे। दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायकों को निर्देश दिया गया है कि वें सदन में एलजी द्वारा रोके गए सरकार की योजनाओं पर चर्चा करें। इसमें बुजुर्गों के लिए बनाई गई तीर्थ यात्रा योजना, राशन के लिए डोर स्टेप डिलीवरी सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो इन विषयों पर प्रस्ताव भी लाए जा सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार बजट सत्र के लिए बढ़ाए गए दिवस में विशेष तौर लोगों से जुड़े मुद्दे उठाएं जाएंगे।

इसके अलावा बिजली टैरिफ में बदलाव पर भी सरकार चर्चा करेगी। संभावना है कि दिल्ली सरकार बिजली के निजीकरण से लेकर अबतक के रिकाॅर्ड के साथ बिजली के दामों पर चर्चा करें। इसमें बताया जाएगा कि पहले की सरकार हर बार बिजली बिल बढ़ाने पर जोर देती थी। जबकि आप सरकार ने बिजली दरों को बढ़ने नहीं दिया। इसके अलावा वर्ष 2018 में इसमें कमी भी की गई है। इस मुद्दे पर आप विधायक सरकार को बधाई भी दे सकते हैं।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।