भागीरथ पैलेस बाजार हादसे की स्थिति का जायजा ने लेने पहुंचे LG वी के सक्सेना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भागीरथ पैलेस बाजार हादसे की स्थिति का जायजा ने लेने पहुंचे LG वी के सक्सेना

राजधानी दिल्ली के भागीरथ पैलेस के इलेक्ट्रोनिक मार्केट में जबरदस्त आग लग गई है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना

राजधानी दिल्ली के भागीरथ पैलेस के इलेक्ट्रोनिक मार्केट में जबरदस्त आग लग गई है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना शनिवार को चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस बाजार पहुंचे जहां 38 घंटे से भी अधिक समय से आग बुझाने का काम चल रहा है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि 14 दमकल गाड़ियां सुबह छह बजे से आग बुझाने में लगी हैं तथा 10-11 और ऐसी गाड़ियां भेजी जाएंगी। उनके अनुसार इस थोक बाजार में आग की वजह से 100 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गयीं।
इलेक्ट्रिक उपकरणों की दुकानों में फैली आग 
अग्निशमन विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार रात नौ बजकर 19 मिनट पर इस घटना की खबर मिली थी। महालक्ष्मी बाजार में एक दुकान में आग लगने के बाद देखते ही देखते यह आसपास स्थित इलेक्ट्रिक उपकरणों की दुकानों में वह फैल गई।इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ शुक्रवार सुबह आग पर काबू पा लिया गया था और स्थान को ठंडा करने की प्रक्रिया चल रही थी। लेकिन शाम को फिर आग भड़क गई और इसने एक बार फिर भयंकर रूप ले लिया।’’स्थिति का जायजा लेने सुबह इस बाजार में पहुंचे सक्सेना ने कहा कि घटनास्थल को ठंडा करने का काम चल रहा है। 
30 दिन में मांगी गई है रिपोर्ट
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘लटकते तारों, अधिक बोझ सह रहे सर्किट, पुराने भवन, पानी की कमी और तंग गलियों के कारण ऐसे क्षेत्र में आग लगने की बड़ी आशंका रहती है।’’उन्होंने कहा कि चांदनी चौक, सदर बाजार, पहाड़गंज और अन्य ऐसे क्षेत्रों में स्थानीय लोगों एवं अन्य पक्षों के साथ मिलकर इन मुद्दों के प्रभावी समाधान के तौर-तरीके ढूंढ़ने के लिए एक अंतरविषयक समिति गठित की गई है जिससे 30 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है।
आग बुझाने के लिए कड़ी मेहनत  
अधिकारियों ने कहा कि आग बुझाने के दौरान तंग गलियां और भीड़भाड़ उनके लिए बड़ी चुनौतियां रही हैं। उनका कहना है कि आग की वजह से पांच भवन प्रभावित हुए हैं लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘आग की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।