दिल्ली के LG और मुख्यमंत्री ने दी वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं, पटेल को दी श्रद्धांजलि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली के LG और मुख्यमंत्री ने दी वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं, पटेल को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लोगों को वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लोगों को वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दीं और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। केजरीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।”उन्होंने लोगों को वाल्मीकि जयंती की भी शुभकामनाएं दीं और पटेल की जयंती पर उन्हें नमन किया। 
उपराज्यपाल ने सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर राज निवास पर आयोजित एक समारोह में अधिकारियों को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई। बैजल ने ट्वीट किया, “सरदार पटेल भारत की प्रशासनिक व्यवस्था के निर्माता थे। राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति उनका समर्पण हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।” स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री पटेल की जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
1604131881 vcvv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।