जानिए दिल्ली NCR में कहाँ-कहाँ महंगे हुए घर ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए दिल्ली NCR में कहाँ-कहाँ महंगे हुए घर ?

दिल्ली NCR के शहरों में मकान की कीमतों में बीते कुछ सालों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।

DLF kings court01200

प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 से सितंबर, 2024 के बीच नोएडा, ग्रेनो, गुरुग्राम, गाजियाबाद में घरों की कीमतों में दोगुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

M3M Golf Estate Apartments Gurgaon

2019 से अब तक दिल्ली NCR के इन शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतों में 137 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है।

posh societies in delhi01200

निवेशकों में भरोसा, मजबूत धारणा, इंफ्रा और सुविधाओं के साथ जमीन तथा निर्माण की लागत बढ़ने से घरों की कीमतों में इजाफा हुआ है।

1724663041 3874

नोएडा में सबसे अधिक 152 फीसदी की (5,910 रुपए प्रति वर्ग फुट से 14,946 रुपए प्रति वर्ग फुट) की वृद्धि देखी गई है।

night view of godrej south estate01200

गाजियाबाद में 139 प्रतिशत (3,691 रुपए प्रति वर्ग फुट से 8,823 रुपए प्रति वर्ग फुट) की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

l g cooperative housing society noida y47lazlwyc 250

गुरुग्राम में 135 फीसदी (2019 में 8,299 रुपए प्रति वर्ग फुट से 19,535 रुपए प्रति वर्ग फुट) का इजाफा देखने को मिला है।

uniworld gardens sohna road gurgaon sczprqh07s 250

वहीं ग्रेटर नोएडा में 121 प्रतिशत (3,900 रुपए प्रति वर्ग फुट से 8,601 रुपए प्रति वर्ग फुट) की वृद्धि हुई है।

depositphotos246063968 stock photo modern high rise multi story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।