दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने इलाके स्थित खड्ढा कॉलोनी में मामूली विवाद में 23 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई और उसका भाई इस हमले में घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस को खड्डा कॉलोनी के बी ब्लॉक में अर्पण पुलिया के पास चाकूबाजी की घटना की सूचना मिली।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्वी) राजेश देव ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि खड्डा कॉलोनी निवासी दो भाई कमल किशोर और शिवम शर्मा (18) घायल हैं और उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि कमल को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि शिवम के पेट में चाकू घोंपे जाने से वह गंभीर रूप से घायल है और उसका ऑपरेशन किया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।
कालिंदी कुंज में दो सगे भाईयों पर शाहरुख ने चाकू से हमला किया…. बड़े भाई कमल किशोर की मौत हो गई, छोटे भाई शिवम शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है…
शाहरुख जैसे जिहादियों का #Encounter होना चाहिए @DelhiPolice pic.twitter.com/uXhT2kFYNQ
— Prateek Mishra (@mishr_prateek) September 13, 2023
आरोपी शाहरुख (22) भी खड्डा कॉलोनी का ही रहने वाला है। उसे पकड़ लिया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच कर रही है।