Land For Job Scam- CBI की लंबी पूछताछ में बेहोश हुई तेजस्वी यादव की पत्नी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Land for Job Scam- CBI की लंबी पूछताछ में बेहोश हुई तेजस्वी यादव की पत्नी

लालू के परिवार से इन दिनों लैंड फोर जाब मामले में सीबीआई पूछताछ कर रही है। इस मामले

लालू के परिवार से इन दिनों लैंड फोर जाब मामले में सीबीआई पूछताछ कर रही है। इस मामले में पहले लालू यादव से पूछताछ हुई इसके बाद उनकी पत्नी और उनके करीबीयों से सीबीआई और ईडी पूछताछ कर रही है। इसके बाद अब बिहार के उपमुख्यमंत्री  तेजस्वी यादव को सीबीआई ने पूछताछ के लिए दूसरी बार समन भेजा है।  लेकिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के कारण आज सीबीआई के सामने पेश नहीं हो पाएंगे। तेजस्वी यादव ने सीबीआई से समय मांगा है।
12 घंटे की पूछताछ में बेहोश हुई पत्नी 1678521627 op
आपको बता दें  ईडी के छापे के बाद तेजस्वी की पत्नी को कल दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बातया जा रहा है कि  वो गर्भवती हैं। 12 घंटे की पूछताछ के बाद बीपी की समस्या के कारण वह बेहोश हो गई थीं।
लैंड फोर जाॅब मामले में 2022 में पहला केस दर्ज हुआ था1678521561 edq
लैंड फोर जाॅब मामले में पहले सीबीआई ने 2022 में एक केस दर्ज किया था और लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव की गिरफ्तारी की थी। उस वक्त भी सीबीआई ने कई दौर की पूछताछ लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और यादव परिवार के कई करीबियों और कई लोगों से की थी।
ईडी की रेड कई ठिकानों पर
इसके बाद अब ईडी की ये रेड तेजस्वी यादव और आरजेडी नेता अबू दुजाना और  राबड़ी देवी, लालू यादव और उनकी बेटी चंदा, रागनी और हेमा से जुड़ी है। जिन 24 लोकेशन पर रेड चल रही है। उसमें यूपी, बिहार, मुंबई और दिल्ली स्थित लालू प्रसाद यादव के करीबियों रिश्तेदारों के घर और ठिकाने शामिल हैं।  वहीं अगर सीबीआई के समन पर तेजस्वी यादव तीसरी बार पेश नहीं होते है तो एसी स्थिती में सीबीआई कोर्ट जाकर गैर जमानती वारंट जारी करके उन्हें गिरफ्तार कर सरती है।
महाराष्ट्र  में भी ईडी की छापेमारी
लैंड फॉर जॉब स्कैम के कई  दूसरे मामलों में भी ईडी ने अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पार्टी के नेताओं के घर दस्तक दी है। महाराष्ट्र में मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर एनसीपी नेता हसन मुशरिफ के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है।कोल्हापुर और पुणे में ईडी की टीम मौजूद है। दरअसल बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने हसन मुशरिफ पर 100 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था इसी को लेकर यह छापेमारी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।