‘अधिग्रहित जमीन जनहित में जनता के लिए हो मुक्त’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘अधिग्रहित जमीन जनहित में जनता के लिए हो मुक्त’

दोनों नेता पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ उक्त मुद्दे को लेकर उपमुख्यमंत्री से मिले। महरौली वार्ड 68 एस

नई दिल्ली : महरौली की पार्षद और दक्षिणी दिल्ली निगम में स्वास्थ्य कमेटी की चेयरमैन आरती सिंह और भाजपा प्रदेश मंत्री गजेन्द्र यादव ने महरौली इलाके में स्थित कुछ जमीन जनहित में सौंपे जाने की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की। दोनों नेता पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ उक्त मुद्दे को लेकर उपमुख्यमंत्री से मिले। महरौली वार्ड 68 एस की पार्षद आरती सिंह ने बताया कि महरौली विधानसभा क्षेत्र में दो स्कूल हैं। 
इनमें गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुतुब के ग्राउंड में रामा ड्रामेटिक क्लब 1965 से महरौली दशहरे का आयोजन करता रहा है। साथ ही इस ग्राउंड में लाडो सराय, किशनगढ़,कटवाड़िया सराय और महरौली के युवा खेल विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेते हैं। लेकिन इस ग्राउंड को क्रिकेटर विजय दहिया को लीज पर दे दिया गया। मांग है कि इस लीज को समाप्त कर ग्राउंड की जमीन को जनहित में जनता को सौंपा जाए। 
इसके अलावा भाजपा प्रदेश मंत्री गजेन्द्र यादव ने बताया कि महरौली में गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर-2 के पीछे मदर डेयरी का एक ग्राउंड है। पुरुष, महिलाओं और युवाओं ने मिलकर इस ग्राउंड को पार्क में बदल दिया। इस पार्क में लोग योगा एवं कसरत आदि करते हैं। लेकिन यहां अब बिल्डिंग बनने वाली है। वो मांग करते हैं कि शिक्षा विभाग उक्त इस जमीन पर अपना कब्जा छोड़ दे और दक्षिणी निगम को सौंप दे। 
हमारी बात सुनकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वो उपराज्यपाल से बात करेंगे और यदि एलजी की ओर से उक्त दोनों जमीनों का मालिकाना हक जनहित में स्थानांतरित करने का कोई प्रस्ताव आया तो हम उसे तुरंत स्वीकृति दे देंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।