आज जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, रिलीज आर्डर की पूरी हुई प्रक्रिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, रिलीज आर्डर की पूरी हुई प्रक्रिया

NULL

रांची के बिरसा मुंडा कारावास में बंद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद आज दोपहर तक जेल से बाहर आ सकते हैं। सीबीआई कोर्ट में बेल बॉन्ड की प्रक्रिया पूरी ही चुकी हैं। लालू के स्वास्थ्य को देखते हुए 6 हफ्तों की मेडिकल लीव मंजूर हो चुकी है। लालू यादव शाम लगभग 6 बजे पटना के लिए रवाना हो सकते हैं। लालू की जमानत कई शर्तों के आधार पर मंजूर हुई है। इन शर्तों के अनुसार लालू यादव मीडिया से बात नहीं कर सकते। उन्हें बेहतर ईलाज के लिए जमानत दी गयी है। अब रिलीज आर्डर सीबीआई कोर्ट से जेल तक पहुंचेगा जिसके बाद लालू यादव को जमानत मिल जायेगी।

सुबह तक याचिका पर जज शिवपाल सिंह ने पोसपोर्ट जमा करने के आदेश दिये थे। यादव का पासपोर्ट पहले से सीबीआई के पास जमा है। कोर्ट ने एक चिट्ठी जारी कर पासपोर्ट की मांग की थी। भोला यादव समेत अन्य जमानतदार कोर्ट में मौजूद थे। उनके साथ कई और समर्थक भी कोर्ट परिषर में मौजूद रहे। लालू यादव अपने बड़े बेटे की शादी में शामिल होने के बाद सोमवार को रांची लौटे हैं। अब लालू छह सप्ताह के लिए अपने घर पर आराम कर सकेंगे।

लालू के वकील प्रभात कुमार ने बताया था कि 11 मई को झारखंड हाई कोर्ट से इलाज के लिए मिली अंतरिम जमानत का आदेश मंगलवार को भी सीबीआई की विशेष अदालत में नहीं पहुंची थी। इस पूरी प्रक्रिया में वक्त लग गया जिससे जमानत मिलने में देरी हुई। उन्होंने उम्मीद जतायी थी कि आज कोर्ट का फैसला आ जायेगा और प्रक्रिया पूरी होगी लेकिन अब मामला लालू यादव के पासपोर्ट को लेकर अटक गया था।

ध्यान रहे कि झारखंड हाई कोर्ट ने लालू की चारा घोटाले के देवघर कोषागार समेत सभी तीन मामलों में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए दायर अंतरिम जमानत की याचिका 11 मई को स्वीकार कर ली थी। उन्हें इलाज के लिए छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दी गयी थी। इस दौरान लालू अपना इलाज करा सकेंगे।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।