दिल्ली में बोले लालू-'नीतीश और मैं सोनिया से मिलेंगे, विपक्ष को एकजुट करने की करेंगे कोशिश' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में बोले लालू-‘नीतीश और मैं सोनिया से मिलेंगे, विपक्ष को एकजुट करने की करेंगे कोशिश’

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कांग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम 2024 में पीएम मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे। शनिवार को दिल्ली पहुंचे आरजेडी अध्यक्ष ने ये बयान दिया।
लालू यादव आज सुबह पटना एयरपोर्ट से करीब 10:00 बजे की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली पहुंचे RJD प्रमुख ने कहा कि “नीतीश कुमार और मैं सोनिया गांधी से मिलेंगे। हम विपक्ष को एकजुट करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं।” पत्रकारों द्वारा जब उनसे पूछा गया कि क्या वे 2024 में पीएम मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे? इसपर अपना जवाब दोहराते हुए लालू यादव ने कहा कि “हाँ, हम (उन्हें) उखाड़ देंगे। मुझे कितनी बार यह कहने की ज़रूरत है?” 

हिमाचल की युवा शक्ति ने हमेशा देश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया : PM मोदी

लालू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को रिटायर बताते हुए कहा कि अमित शाह परेशान हैं। वहां (बिहार) से उनकी सरकार का सफाया हो गया। 2024 में भी ऐसा ही होने वाला है। तो, वह इधर-उधर भाग रहे हैं और कह रहे हैं “जंगल राज”। गुजरात में रहते हुए उन्होंने क्या किया? जब वह गुजरात में थे तब वहां जंगलराज था।
दरअसल, बिहार के पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार की सत्ताधारी सरकार पर पूर्ण रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में राजद और जदयू की जब से सरकार बनी है तबी से भ्रष्टाचारी तेजी से पनपे लगा हैं। शाह ने कहा कि मैरे बिहार के आने से लालू और मुख्यमंत्री नीतीश के पेट में जोर से दर्द हो रहा होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।