लालू यादव की बिगड़ी तबियत, AIIMS में हो सकते हैं रेफर, मेडिकल बोर्ड की बैठक में जल्द होगा फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लालू यादव की बिगड़ी तबियत, AIIMS में हो सकते हैं रेफर, मेडिकल बोर्ड की बैठक में जल्द होगा फैसला

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत फिर बिगड़ गई है। लालू यादव को एयर एम्बुलेंस के जरिये दिल्ली के एम्स अस्पताल में लाया जाएगा, वे आज शाम 3 से 5 बजे के बीच दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस समय में रिम्स से लेकर एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। दरअसल, लालू यादव के डॉक्टर ने बताया है कि उनकी किडनी की स्थिति बिगड़ रही है, क्रिएटिनिन के साथ ही यूरिया का लेवल भी लगातार बढ़ रहा है। यही कारण है कि उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेफर किया जा रहा है।
लालू यादव की बिगड़ी तबियत 
लालू प्रसाद यादव की बिगड़ती तबियत को देखते हुए मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में उन्हें रिम्स से दिल्ली के एम्स में भर्ती करने को लेकर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि 15 फरवरी को लालू यादव समेत अन्य आरोपियों को को 139.5 करोड़ रुपये के डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले में दोषी पाया था। रांची की विशेष सीबीआई अदालत द्वारा चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा सुनाई गई थी और 60 लाख रुपये जुर्माने के तौर भरने का आदेश दिया गया था।
जानें क्या है चारा घोटाला मामला
चारा घोटाला 1980 और 1990 के दशक में अविभाजित बिहार के कई कोषागारों से लगभग 950 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से संबंधित है। सीबीआई ने घोटाले के सिलसिले में कुल 170 चार्जशीट दाखिल की थी। लालू के अलावा पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, तत्कालीन लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष ध्रुव भगत, पशुपालन सचिव बेक जूलियस और पशुपालन सहायक निदेशक केएम प्रसाद मुख्य आरोपी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।