राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं। लालू यादव ने रांची में 30 अगस्त को सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया जिसके बाद न्यायालय के आदेश से उन्हें जेल और फिर रिम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
रिम्स डॉक्टरों की जांच टीम ने लालू का मेडिकल बुलेटिनजारी किया जिसमें उनका शुगर लेवल बढ़ने की बात कही गई। वहीं, लालू प्रसाद अब पेइंग वार्ड में जाने की मांग कर रहे हैं। पहले लालू यादव ने मच्छर के आतंक और डेंगू के होने का डर बताया था। कार्डियोलॉजी विंग में इलाजरत लालू की शिकायत है कि वह रात में सो नहीं पाते।
डेंगू के डर के बाद अब लालू प्रसाद यादव ने अस्पताल के कुत्तों को लेकर शिकायत की है। उनका कहना है कि कुत्तों की वजह से नींद हराम हो गई है। रात में अस्पताल परिसर में कुत्ते काफी शोर मचाते हैं, इस वजह से उन्हें पूरी नींद नहीं हो पाती। इसके कारण उनका शुगर लेवल बढ़ रहा है।
लालू यादव ने किया सरेंडर, कोर्ट का आदेश- पहले जेल जाएंगे, फिर रिम्स भेजे जाएगें
लालू के करीबी भोला यादव ने कहा कि रातभर रिम्स परिसर और आसपास कुत्तों के भौंकने से उनकी नींद खुल जा रही है। उनके कमरे के बाथरूम की स्थिति भी खराब है, जहां से बदबू आती है।
इन कारणों और तकलीफों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर लालू प्रसाद को नया पेइंग वार्ड मिल जाए तो उन्हें सुविधा होगी। पेइंग वार्ड के लिए जो राशि लगेगी, उसे दिया जाएगा। वहीं, लालू के खून में संक्रमण बढ़ने के बाद डॉक्टरों की टीम सोमवार को उनके रिपोर्ट की जांच करेगी। कुछ और रिपोर्ट आने हैं, जिनका इंतजार टीम को है।
बता दें कि लालू यादव खून में संक्रमण, डायबिटीज के साथ-साथ कई अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं। डॉक्टर उनके डायबिटीज को नियंत्रित करने में लगे हैं। इसे लेकर इंसुलिन भी बदला गया है। वहीं, रविवार को लालू का ईसीजी सामान्य पाया गया।
गौरतलब है कि लालू यादव की ओर से इससे पहले डेंगू को लेकर डर सताया था। रांची में जिस तरह से डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। जिसके बाद उन्हें डेंगू का डर सताने लगा था। उनके समर्थकों को भी चिंता हुई थी। लेकिन डॉक्टरों ने आश्वासन दिया कि उनके पास पूरी व्यवस्था है।