Lalu Health Update: लालू की हालत में सुधार, मीसा भारती बोलीं- उन्हें आता है हर मुसीबत से बाहर आना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Lalu Health Update: लालू की हालत में सुधार, मीसा भारती बोलीं- उन्हें आता है हर मुसीबत से बाहर आना

दिल्ली स्थित एम्स में इलाज करा रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा

दिल्ली स्थित एम्स में इलाज करा रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।  बिहार के 74 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री प्रसाद को अस्पताल के कार्डियो न्यूरो (सीएन) केंद्र की गहन देखभाल इकाई (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है। लालू की बेटी मीसा भारती ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। 
लालू की बेटी मीसा भारती ने दी जानकारी 
मीसा भारती ने कहा, आप सब की दुआओं और एम्स दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देख-रेख से आदरणीय लालू प्रसाद जी की तबीयत में काफी सुधार है। अब आपके लालू जी बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं। सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं। हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू जी से बेहतर कौन जानता है। अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत लालू जी की स्थिति अब काफी बेहतर है। कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें। साथ बनाए रखें, दुआओं में लालू जी को याद रखें।
1657277634 m
एयर एंबुलेंस के जरिए लालू को लाया गया था एम्स 
दरअसल डॉक्टरों ने उनके मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए लालू को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया है। लालू यादव राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर सीढ़ियों से गिर गए थे। इससे उनके दाएं कंधे में फ्रैक्च र हो गया था और कमर में भी चोट आई थी।

सीढ़ियों से गिरने के कारण हुए कई फ्रैक्चर 
सीढ़ियों से गिरने के कारण कई फ्रैक्चर होने पर उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को एक एयर एम्बुलेंस से उन्हें दिल्ली लाया गया था। इस सप्ताह की शुरुआत में प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनके पिता की तबीयत में ”सुधार” दिख है, लेकिन उन्हें दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि वहां एम्स के डॉक्टर उनके स्वास्थ्य इतिहास से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
सिंगापुर जा सकते हैं लालू?
चारा घोटाला मामलों में जमानत पर रिहा लालू प्रसाद ने गुर्दे के प्रतिरोपण के लिए पिछले महीने झारखंड हाई कोर्ट से विदेश, विशेषकर सिंगापुर जाने की अनुमति ली थी। यह पूछे जाने पर कि क्या सिंगापुर जाना संभव होगा, इसपर यादव ने कहा था कि अगर दो-चार सप्ताह में वह विदेश यात्रा कर पाते हैं, तो हम उन्हें सिंगापुर ले जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।