पटना : हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी ने लालू प्रसाद यादव के परिवार को फँसाया जाने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। माँझी ने कहा कि CBI की आंतरिक विवाद के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि केन्द्र की मोदी सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को अलग अलग जांच एजेंसियों के द्वारा कई केसों में फँसा रही है।
माँझी ने कहा कि जिस तरीक़े से CBI के निदेशक ने सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दायर कर कहा है कि केंद्र सरकार के इशारे पर विपक्षी दलों के नेताओं को फँसाने की शाजि़श रची जा रही है | उससे एक बात स्पष्ट हो गया है कि राजनीतिक विद्वेष को ध्यान रखकर नीतीश कुमार के इशारे पर लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित उनके पूरे परिवार को अलग अलग मुकदमों में फँसाया गया है।
माँझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास की मॉनिटरिंग करने के लिए लगे CCTV कैमरे मामलों पर भी गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार अगर सही मायने में CCTV कैमरा लगाना चाहती है तो जनता की सुरक्षा पर लगाए न कि राजनेताओं के घरों पर। माँझी ने कहा कि सरकार की तरफ़ से CCTV कैमरे पर जो बयान आया है वह अपने आप में संदेह खड़ा कर रहा है।
गृह विभाग की तरफ़ से जो बयानबाजी की गई है | उसमें तेजस्वी यादव के आवास के बाहर लगे कैमरे को नाकाम करने वाला कैमरा बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मुख्यमंत्री निवास में लगे कहाँ कैमरे काम ही नहीं कर रहे हैं तो फिर जनता की सुरक्षा में लगे कैमरे कैसे काम करेंगे। माँझी ने बैंक के ATM में हो रहे फ्रॉड की घटना को लेकर कहा कि जिस तरीक़े से पिछले 2 महीने में सौ से ज़्यादा ATM फ्रॉड के मामले दर्ज किए गए हैं उससे यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में कहीं भी CCTV कैमरा काम नहीं कर रहा है। जिसकी जाँच की आवश्यकता है।