कुमार विश्वास ने की घोषणा , बोले - आम आदमी पार्टी वर्जन-2 बनाएंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुमार विश्वास ने की घोषणा , बोले – आम आदमी पार्टी वर्जन-2 बनाएंगे

NULL

आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने घोषणा की है कि वह आम आदमी पार्टी वर्जन-2 बनाएंगे। कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी वर्जन-2 का मतलब समझाते हुए बताया कि वर्जन-2 का मतलब नई पार्टी बनाने से ना लिया जाए, इसका मतलब है पार्टी को ‘बैक टू बेसिक’ पर लाने से है। पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से हुई मुलाकात के बाद कुमार ने मीडिया को बताया कि कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी के की विधायकों की शिकायत की है। इस पर कुमार ने कहा कि पार्टी में जो आपसी मतभेद हैं उन्हें दूर किया जाना जरुरी है।

राज्यसभा को लेकर कुमार के विचार पूछने पर उन्होंने कहा कि अगर पार्टी आगे बढ़ेगी तो राज्यसभा और लोकसभा आएगी। उन्होंने कहा कि राज्यसभा कौन जाएगा इसके लिए कार्यकर्ताओं का मन जानकर हम सही समय पर फैसला लेंगे।

उन्होंने कहा कि कई लोग जो बाहर गए हैं, अंजलि दमानिया से लेकर सुभाष वारे तक और योगेंद्र यादव से लेकर प्रशांत भूषण तक कई लोग हैं। उनसे कार्यकर्ता अलग-अलग स्तर पर संवाद कर रहे हैं। हमसे भी कुछ गलतियां हुई होंगी तो उनके लिए हम हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।