कुमार विश्वास ने गोपाल राय को बताया AAP का नया 'कटप्पा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुमार विश्वास ने गोपाल राय को बताया AAP का नया ‘कटप्पा’

NULL

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेताओं के बीच राज्यसभा की सीटों को लेकर शुरू हुआ वाक युद्ध जोरों पर है और नेता एक- दूसरे के आरोप-प्रत्यारोप का जवाब देने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। इस कड़ी में कुमार विश्वास ने दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय को पार्टी का नया ‘कटप्पा’ करार दिया है।

आप के प्रमुख नेता कुमार विश्वास जो राज्यसभा जाने की इच्छा जाहिर कर चुके थे, पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसके बाद वह बगावती तेवर में नजर आये और पार्टी के शीर्ष नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्हें सच बोलने की सजा दी गई है। राय आप की दिल्ली इकाई के संयोजक भी हैं, गोपाल राय ने कल कुमार विश्वास पर अरविंद केजरीवाल सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप मढ़ था।

कुमार विश्वास ने इस आरोप का जोरदार प्रतिकार करते हुए आज राय को ‘ किम जोंग उन ‘ तक कह डाला। मीडिया कर्मियों से बातचीत में कुमार विश्वास ने राय के आरोपों का अलग अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘ पांच राज्यों के प्रभारी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, पीएसी सदस्य, राष्ट्रीय प्रवक्ता, विधायक और मंत्री जैसे नौ पदों पर रहने वाले गोपाल राय कार्यकर्ताओं को ‘मीर जाफर’ कहते हैं। आज सात महीने बाद उनकी कुंभकर्णी नींद टूटी है। पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर लिया है।’

यही नहीं राज्यसभा टिकट नहीं मिलने से अपना रोष जता चुके कुमार विश्वास ने इशारों- इशारों में बहुचर्चित फिल्म बाहुबली का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री को भी निशाने पर लिया।

उन्होंने कहा, ‘ दरअसल इस माहेष्मति की शिवगामी देवी कोई और है। हर बार नए कटप्पा पैदा किए जाते हैं। मेरा उनसे आग्रह है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस से आए गुप्ताज से मिले योग ‘दान’ का कुछ दिन आनंद लें। मेरे शव के साथ छेड़छाड़ न करें।’

उन्होंने कहा कि वह विधानसभा चुनाव के दौरान बाबरपुर में राय के समर्थन में रैलियां करने गये थे। इस बार सुशील गुप्ता की रैली करवा कर सांसद बनें, प्रधानमंत्री बनें, किम जोंग उन ने उन्हें भी बहुत तंग कर रखा है, लगे हाथ संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष भी बन जाएं, थोडा विश्व शांति भी हो जायेगी, अभी तो थोड़ आनंद लें।’

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।