इंफैन्ट्री दिवस के मौके पर कुमाऊं रेजीमेंट ने आयोजित किया साइकिल अभियान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंफैन्ट्री दिवस के मौके पर कुमाऊं रेजीमेंट ने आयोजित किया साइकिल अभियान

भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद जवानों को समर्पित एक समारोह में शामिल होगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह में

इंफैन्ट्री दिवस के मौके पर उत्तराखंड के रानीखेत में शनिवार को कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर से एक साइकिल अभियान दल को हरी झंडी देकर दिल्ली रवाना किया गया। मध्य कमान के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि सेन्टर के सेनानायक ब्रिगेडियर गोविंद सिंह राठौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना साइकिल दल को रवाना किया।

इस अभियान दल में एक सैन्यधिकारी तथा एक जूनियर कमीशन्ड अधिकारी सहित आठ अन्य रैंकों के सैन्यकर्मी शामिल हैं।  इस साइकिल अभियान में देश्भर के कुमाऊँ रेजिमेन्टों के सैन्यकर्मी अपना-अपना प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। रानीखेत से रवाना हुआ यह अभियान दल अल्मोड़, नैनीताल, हल्द्वानी, रूद्रपुर, मुरादाबाद, अमरोहा मेरठ तथा फरीदाबाद होते हुए 27 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगा।

अपनी यात्रा के दौरान यह दल रास्ते में भूतपूर्व सैनिकों एवं युद्ध में भाग लेनेवाले भूतपूर्व सैनिकों से भी रूबरू होगा।  उन्होने बताया कि यह साइकिल अभियान दल 27 अक्टूबर को अभियान से जुड़ अन्य दलों के साथ 1947.48 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद जवानों को समर्पित एक समारोह में शामिल होगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह में थल सेनाध्यक्ष भी मौजूद होंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।