कोविड-19 : पुलिसकर्मी, शिक्षकों की कोरोना से मौत हुई तो दिल्ली सरकार देगी 1 करोड़ का मुआवजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोविड-19 : पुलिसकर्मी, शिक्षकों की कोरोना से मौत हुई तो दिल्ली सरकार देगी 1 करोड़ का मुआवजा

कोरोना वायरस से लड़ाई में मददगार पुलिसकर्मियों, अध्यापकों, प्रधानाचार्य, सिविल डिफेंस कर्मियों आदि की यदि कोरोना वायरस के

दिल्ली की केजरीवाल सरकार कोरोना ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की संक्रमण से मौत होने पर उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देगी। इसमें डॉक्टर, नर्सों के अलावा पुलिसकर्मी, शिक्षक और सिविल डिफेंस से जुड़े लोग भी शामिल हैं। अभी तक यह मुआवजा केवल दिल्ली के अस्पतालों में रोगियों का उपचार कर रहे डॉक्टर्स, अन्य स्वास्थ्य कर्मियों व सफाई कर्मचारियों तक सीमित था।
शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए इस प्रकार के मुआवजे की घोषणा की, जो इस समय अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं और कोरोना की रोकथाम, बचाव और राहत के कार्यों में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, अभी तक स्वास्थ्य व सफाई कर्मचारियों के लिए इस प्रकार के मुआवजे की घोषणा की गई थी।

Coronavirus : दिल्ली में 71 हुई कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या, ये 3 नए इलाके और हुए घोषित

लेकिन अब अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे पुलिसकर्मियों, विभिन्न स्कूलों में भोजन बांट रहे अध्यापकों, प्रधानाचार्य की कोरोना से मौत होने पर उनके परिजनों को भी एक करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के मुताबिक, इनके अलावा ऐसे अन्य कर्मचारी जो राहत और बचाव के कार्य में जुटे हुए हैं, यदि कोरोना वायरस के कारण उनकी मौत होती है तो उनके परिजनों को भी एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि दिल्ली में अभी तक कोरोनावायरस के 1707 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन की संख्या शनिवार को बढ़कर 71 हो गई। शुक्रवार रात तक दिल्ली में कुल 68 हॉटस्पॉट थे। शनिवार को दिल्ली में सरकार ने जिन तीन नए हॉटस्पॉट की पहचान की है, उनमें इजराइल कैम्प (रंगपुरी पहाड़ी), बुधनगर इंद्रपुरी और ई-ए ब्लॉक इंद्रपुरी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।