जानिए कितना खतरनाक है दिल्ली का बढ़ा हुआ PM 2.5 का लेवल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए कितना खतरनाक है दिल्ली का बढ़ा हुआ PM 2.5 का लेवल

देश कि राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में AQI 500 के करीब है और साथ ही पीएम 2.5 का लेवल भी काफी बढ़ा हुआ है।

42466 pollution

पीएम 2.5 वायु प्रदूषण में मौजूद बहुत ही छोटे-छोटे कण होते हैं और इनका साइज 2.5 माइक्रोमीटर से भी कम होता है।

6719b94d9bcd5 delhi pollution 240439957

वाहनों से निकलने वाले धुएं, कोयला जलाने से ये कण वातावरण में जाते हैं और जब कोई व्यक्ति सांस लेता है तो ये छोटे कण सांस के जरिए लंग्स में जाते हैं।

28122022 delhipollution2327447583339464

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, किसी भी इलाके में पीएम 2.5 का लेवल 100 से कम होना चाहिए। लेकिन दिल्ली और आसपास के इलाकों में ये 300 से अधिक है।

images 29

एम्स में प्लमोनोलॉजी और स्लीप मेडिसिन विभाग के पूर्व एचओडी डॉ. एचसी खिलनानी बताते हैं कि पीएम 2.5 का 100 से ज्यादा होना कई खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकता है।

images 30

जिन इलाकों में पीएम 2.5 का लेवल लगातार ज्यादा बना रहता है वहां लोगों में सांस संबंधी बीमारियों के विकसित होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।

AQI22

मास्क पहनें, घर में एयर प्यूरीफायर का यूज करें, स्वस्थ आहार लें। घर के बाहर एक्सरसाइज न करें।

dailalai

प्रदुषण से बचाव की ज़्यादा जानकारी के लिए आप अपने नज़दीकी डॉक्टर से सलाह ले सकते है।

shutterstock184676905317295854076221729663647471

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।