किताब 'एग्जाम वॉरियर्स' की लिए बच्चों ने किया थैंक्स यू, कहा-मोदी जी 'यू आर द बेस्ट प्राइम मिनिस्टर' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किताब ‘एग्जाम वॉरियर्स’ की लिए बच्चों ने किया थैंक्स यू, कहा-मोदी जी ‘यू आर द बेस्ट प्राइम मिनिस्टर’

NULL

छात्रों के परीक्षा के डर को भगाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने एक किताब ‘एग्जाम वॉरियर्स’ लॉन्च की थी। पीएम मोदी द्वारा लिखी गई इस किताब पर बच्चों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। पीएम मोदी ने दो बच्चों द्वारा लिखी गई चिट्ठियों को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया। पीएम ने अपने पोस्ट में लिखा कि किताब ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को अपना प्यार और स्नेह देने के लिए शुक्रिया। मुझे खुशी है कि इस किताब ने परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद की।

जिन दो बच्चो की चिट्ठियों को पीएम मोदी ने शेयर किया है उन्होंने उनकी किताब की जमकर तारीफ लिखी है। चेन्नई से अंघ नाम के छात्र ने प्रधानमंत्री को लिखा कि बच्चों के लिए शानदार किताब लिखने के लिए धन्यवाद। मैंने कभी नहीं सोचा था कि देश के प्रधानमंत्री बच्चों के लिए कोई किताब लिखेंगे। मोजी जी बेस्ट हैं, अगर बच्चों को वोट डालने की अनुमति दी जाए तो मैं सबसे पहले उन्हें ही वोट दूंगा। प्यारे नरेंद्र मोदी जी आप दुनिया के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री हैं।

दूसरे लेटर में 12वीं कक्षा के जयेश ने लिखा कि मैं अपनी बोर्ड की परीक्षा से 10-15 दिन पहले काफी परेशान था। जिसके बाद मैं किताब एग्जाम वॉरियर्स लेकर आया। इस किताब को पढ़ने से मै काफी सहज महसूस कर रहा हूं। सभी निगेटिव विचार दिमाग से निकल गए। बता दें कि मोदी पहले पीएम हैं जिन्होंने बच्चों की परीक्षा के लिए किताब लॉन्च की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षाओं के तनाव को दूर करने के लिए किताब लिखी थी। एग्जाम वॉरियर किताब का विमोचन 3 फरवरी को प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम में हुआ था। जहां पीएम मोदी ने एग्जाम से निपटने के ट्रिक्स और टिप्स बताए हैं।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।