केजरीवाल की विश्वसनीयता खत्म हो गई : मनोज तिवारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केजरीवाल की विश्वसनीयता खत्म हो गई : मनोज तिवारी

NULL

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि मात्र 6 वर्ष के अपने सार्वजनिक जीवनकाल के बाद सोमवार को अरविंद केजरीवाल देश के सबसे अविश्वसनीय राजनीतिज्ञ के रूप में देखे जा रहे हैं। केजरीवाल अपनी एक भ्रष्टाचार विरोधी योद्धा की छवि से जनता को गुमराह करके राजनीति में आए और उन्होंने खुद को आगे बढ़ाने के लिये अरुण जेटली, नितिन गडकरी, विक्रमजीत मजीठिया जैसे जमे हुए नेताओं पर निराधार आरोेप लगाने शुरू कर दिए।

इन नेताओं द्वारा अरविंद केजरीवाल पर कानूनी कार्यवाही करे जाने के कुछ ही समय बाद आज हम केजरीवाल को अपने आरोपों को वापस लेते और उक्त नेताओं से माफी मांगते देख रहे हैं। देश की जनता में कुछ वर्ष पूर्व तत्कालीन राजनेताओं में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर काफी गुस्सा था और केजरीवाल ने इसी का भावनात्मक लाभ उठाया।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि विरोधियों पर निराधार आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की अरविंद केजरीवाल की ओछी राजनीति का परिणाम है कि आज उन्होंने न सिर्फ अपनी बल्कि पूरे राजनीतिक जगत की विश्वसनीयता को दाव पर लगा दिया है। तिवारी ने कहा है कि चाहें दिल्ली के विकास का मुद्दा हो या फिर वर्तमान सीलिंग की समस्या, इन दोनों पर केजरीवाल सरकार, उनके विधायकों ने जनता को नीचा दिखाया है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।