दिल्ली के उपराज्यपाल ने जैसे ही सरकार की एक्साइड पॉलिसी की सीबीआई जांच की सिफारिश की हैं, उसके बाद से भाजपा व आप में जुबानी जंग छिड़ गई हैं। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा मुझे भाजपा के कुछ लोगों ने कहा था की मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हो सकती हैं। लेकिन हम उनसे डरने वाले नही हैं। केजरीवाल ने उन्हें कट्टर ईमानदार बताते हुए कहा कि उन्हें जेल और फांसी से डर नहीं लगता।
पहले तय किया जाता हैं किसे जेल भेजना हैं, फिर उसके खिलाफ मनगंढत केस बनाया जाता हैं
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा उपराज्यपाल जी ने मनीष सिसोदिया को कोई केस भेजा हैं। जिसमें सीबीआई सिसोदिया को गिरफ्तार भी कर सकती हैं। सीएम ने कहा की उन्होनें पहले ही उनकी गिरफ्तारी से जुडा अंदेशा हो गया था। लेकिन मैंने कई पीसी, असेंबली में बताया था। मैंने उनसे पूछा था कि क्या केस है तो उन्होंने कहा था कि अभी कुछ मिला नहीं है, ढूंढ रहे हैं, कुछ बना रहे हैं। अब हमारे देश में नया सिस्टम बनाया गया है। पहले तय किया जाता है कि किसे जेल भेजना है और फिर उसके खिलाफ मनगढ़त केस बनाया जाता है।”
हम भगत सिंह की औलाद , सावरकर की तरह माफी नही मांगेगे – केजरीवाल दिल्ली सीएम
दिल्ली सीएम ने कहा की मनीष सिसोदिया के खिलाफ जिस केस की जांच करने के लिए सीबीआई को सिफारिश की गई हैं। वह बिल्कुल पूरी तरह से झूठा हैं ना उसमें कोई सच्चाई हैं व देशभक्त व कट्टर ईमानदार हैं। हमें किसी भी प्रकार की जांच से कोई डर नही हैं, हम कोई सावरकर की औलाद नही हैं जो माफी मांग लेंगे, हम भगत की औलाद हैं , हम भगत सिंह को आदर्श मानते हैं, जिसने अंग्रेजों के सामने झुकने से मना कर दिया था और फांसी पर लटक गया। हमें जेल और फांसी के फंदे से डर नहीं लगता।”
आपको बता दे की दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पहले से ही प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी में सलाखों के पीछे हैं। जिसको लेकर केजरीवाल ने भी भाजपा पर निशाना साधा हैं उन्होनें कहा की केंद्र सरकार के इशारे पर लगातार दिल्ली सरकार को परेशान किया जा रहा हैं । जबसे पंजाब में आप की सरकार बनी हैं तबसे विपक्षी दल हमसे घबरा गए हैं ।