नई दिल्ली : सीलिंग के चलते व्यापारियों को हो रही परेशानियों का जायजा लेने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राजधानी के कई बाजारों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मार्केट एसोसिएशन के लोगों से बात कर सीलिंग को लेकर उनकी समस्याएं जानी और सरकार ओर से उठाये जाने वाले कदमों की जानकारी दी।
लेकिन एक जगह मुख्यमंत्री को विरोध का भी सामना करना पड़ा जहां उन्हें काले झंडे दिखाये गये। इस क्रम में सबसे पहले मुख्यमंत्री ने मॉडल टाउन विधानसभा स्थित हडसन लाइन पर निरंकारी ज्वैलर्स के पास व्यापारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम सीलिंग के विरोध में हैं। इस बारे में एलजी को कई बार लिखा जा चुका है। साथ ही कई बार उनसे मिलने की भी कोशिश कर चुके हैं।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।