दिल्ली वासियों के लिए दिल्ली सरकार एक बड़ी खुशखबरी लेकर आयी है. देवश में बढ़ते इस महंगाई के दौर में अब दिल्ली के लोगों को मुफ्त की चीनी दी जायेगी. जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना जहां एक तरफ दिल्ली में बढ़ के हालत ठीक होते जा रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार गरीब लोगों के लिए एक ख़ास अवसर लेकर आयी है. जिसमे अब आप सरकार गरीब परिवारों को मुफ्त में चीनी बांटेगी. दिल्ली केबिनेट की तरफ से 20 जुलाई गुरूवार के दिन ही दिल्ली वासियों को मुफ्त में चीनी बाटने की बात पर मंजूरी दे दी गयी.
इन शर्तों को पूरा करने पर मिलेगी मुफ्त चीनी
दिल्ली में कई बार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत महीनों तक मुफ्त राशन बातें गएँ हैं, ताकि गरीब परिवारों को खाद्य से सम्बंधित किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े. गेहूं, चावल के अलावा अब दिल्ली सरकार दिल्ली वासियोज को मुफ्त में चीनी भी बांटेगी. इसके लिए भी एक शर्त है की गरीब परिवार के पास अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) कार्ड होना ज़रूरी है. ताकि एएवाई कार्ड धारक मुफ्त में मिलने वाली चीनी का लाभ उठा सकें.
2 लाख से ज़्यादा लोगों को मिलेगी मुफ्त की चीनी
चीनी वीतरीन की अवधि जनवरी 2023 से ही शुरू की जा रही थी, लेकिन दिल्ली केबिनेट की तरफ से इसे 20 जुलाई को मंजूरी मिली है. और इसकी अवधि दिसंबर 2023 तक है. जिसके अंदर 68,747 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड धारकों सहित लगभग 2,80,290 गरीब परिवारों को मुफ्त में चीनी मिलेगा. बता दें की इस मुज्फ्ट के चीनी वितरण के लिए 1.11 करोड़ रुपये के बजट की आवश्यकता होगी. जिसके लिए दिल्ली सरकार पूरा प्रयत्न कर रही है.