एक्शन मोड में आई केजरीवाल सरकार, कहा- महंगी किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव बनाने वाले स्कूलों पर कसी जाएगी नकेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्शन मोड में आई केजरीवाल सरकार, कहा- महंगी किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव बनाने वाले स्कूलों पर कसी जाएगी नकेल

दिल्ली में महंगी किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाने वाले निजी स्कूलों पर सख्ती

दिल्ली में महंगी किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाने वाले निजी स्कूलों पर सख्ती की तैयारी चल रही है। बता दें दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर पर मामले का संज्ञान लें और तत्काल इस पर उचित कार्रवाई करें।
आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री ने कहा बीते वर्ष शिक्षा निदेशालय ने किताब और ड्रेस खरीद को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें अभिभावकों को यह स्वतंत्रता दी गई है कि वे अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी जगह से बच्चों के लिए किताबें और ड्रेस खरीद सकते हैं। अगर कोई निजी स्कूल अभिभावकों को खास जगह से महंगी किताबें और स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए बाध्य करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही गई थी। 
Vote for party which gives importance to education and health: Atishi  Marlena in Karnataka | Deccan Herald
दरअसल, किताबों व अन्य पढ़ाई की सामग्री की क्लास वाइज लिस्ट स्कूल को अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित करनी होगी। स्कूल को वेबसाइट पर कम से कम पांच दुकानों का पता और टेलीफोन नंबर भी प्रदर्शित करने होंगे, जहां से किताबें और स्कूल ड्रेस आसानी से खरीद सकें। स्कूल दुकान विशेष से किताब या ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। कोई भी निजी स्कूल कम से कम तीन साल तक ड्रेस के रंग और डिजाइन में बदलाव नहीं कर सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।