केजरी ने उत्तराखंड-झारखंड के पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केजरी ने उत्तराखंड-झारखंड के पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

गोपाल राय ने बताया कि घर-घर जाकर हर मतदाता से हरियाणा के मौजूदा हालात पर लंबी चर्चा करने

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) हरियाणा के हर मतदाता से बात कर उसकी राय लेने की रणनीति के तहत काम कर रही है। डोर-टू-डोर कैंपेन को तेजी देने के लिए पार्टी दूसरे राज्यों के वालंटियर्स को भी हरियाणा में भेज रही है। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल स्वयं इन वालंटियर्स को डोर-टू-डोर कैंपेन का प्रशिक्षण दे रहे हैं।

इसी क्रम में रविवार को उत्तराखंड और झारखंड से आए पदाधिकारियों और वालंटियर्स को सीएम आवास पर प्रशिक्षण दिया गया। इस बारे में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री और हरियाणा के प्रभारी गोपाल राय ने बताया कि घर-घर जाकर हर मतदाता से हरियाणा के मौजूदा हालात पर लंबी चर्चा करने से लोग तेजी से आप के साथ जुड़ रहे हैं।

अब तक हमारे फीडबैक से पता चला है कि हरियाणा में तकरीबन हर किसी को पता है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने बहुत शानदार काम किए हैं। ऐसे में जब हमारी पार्टी की तरफ से टीमें जाकर लोगों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करती हैं तो वे हमारी पार्टी से जुड़ने लगते हैं।गोपाल राय ने कहा कि अब दूसरे राज्यों के पदाधिकारियों और वालंटियर्स को हरियाणा में डोर-टू-डोर कैंपेन में लगाया जा रहा है। दूसरे राज्यों से हरियाणा जाने वाली टीमें स्थानीय वालंटियर्स की मदद करेंगी।

इन टीमों को शुरुआत में एक-एक गांव दिया जा रहा है जहां ये उस गांव के वालंटियर्स की मदद से डोर-टू-डोर कैंपेन को आगे बढ़ाएंगे। राय ने बताया कि अब तक उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और उत्तराखंड से आई टीमों को प्रशिक्षण देकर हरियाणा के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में भेज दिया गया है। उत्तर प्रदेश से आई टीमों को करनाल, कुरुक्षेत्र और फरीदाबाद लोकसभाओं में भेजा गया है। राजस्थान से आई टीमों को गुरुग्राम और भिवानी-महेंद्रगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।