नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को गलतबयानी करने और निराधार दावे करने की आदत पड़ गई है। ये सभी जानते हैं कि साढ़े चार साल से अधिक समय तक दिल्ली के मुख्यमंत्री आराम करते रहे और विधानसभा चुनाव को देखते हुए पिछले दो-तीन महीने से सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। इसका कारण यही है कि उन्हें अपनी पार्टी की जमीन हिलती दिख रही है।
उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने लगातार पांच साल दिल्ली के लिए काम किया है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि यह बयान हास्यास्पद लगता है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने पिछले 54 महीनों में सरकारी काम में कोई रुचि नहीं दिखाई।
आम आदमी पार्टी की सरकार ने न केवल अनधिकृत कॉलोनी और झुग्गी-झोपड़ियों के निवासियों की अनदेखी की, बल्कि उन्हें सुविधाएं प्रदान करने का काम अपनी सरकार के कार्यकाल के अंतिम कुछ महीनों में दिखावे के रूप में शुरू किया। मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों के काम में बार-बार बाधा उत्पन्न की।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में केन्द्र की भाजपा सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का जटिल काम तेजी से कर दिखाया और अब उन्हें मालिकाना हक देने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
प्रधानमंत्री जी ने ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ देने की समुचित योजना बनाकर तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा की सरकारें लगातार काम करती हैं। केन्द्र की मोदी सरकार इस तथ्य का प्रत्यक्ष प्रमाण है।